बूंद संस्था ने चाइनीज मांझा का प्रयोग ना करने की दिलाई शपथ

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से होने वाले नुकसान को क्या प्रदर्शित
मेरठ। रविवार को गढ़ रोड स्थित बूंद फाउंडेशन ने चाइनीज मांझा को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया ।इस दौरान संस्था के फाउंडर रवि कुमार ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चाइनीज मांझा से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया।
 संस्था के फाउंडर रवि कुमार ने बताया  कि कुछ वर्ष पहले तक यह मांझा विदेश से आता था अब कुछ समय से यह मांझा भारत में ही बन रहा है अब यह प्लास्टिक मांझा बनने के साथ साथ पर्यावरण को हानि के साथ ही पक्षियों की बची कूची प्रजातियों को विलुप्त कर रहा है हवा में उड़ते हुए को घायल कर प्राण त्यागने को मजबूर कर रहा है साथ ही मानव जाति को हानि पहुंचाने वाला स्वदेशी हथियार बन गया है यह मांझा खुलेआम बाजारों में खरीदने के लिए उपल्ब्ध है, जिन लोगों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही होती है उन पर मामुली धाराएं लगाकर छोड़ दिया जाता है जिससे वह बड़े स्तर पर दोबारा प्लास्टिक मांझा खुलेआम बेकने का प्रयास करता है। 


हम बूंद फाउंडेशन ट्रस्ट मांग करते है की जो लोग शहर में प्लास्टिक मांझा खुलेआम बेकता पाया जाता है उस पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए घायल व्यक्ति या घायल बेजुबान पक्षी आदि की स्थिति को देखते हुए खरीदने वाले और बेचने वाले दोनों लोगो पर वही धाराएं लगाई जाएं जो बनती हैं और साथ ही घायल व्यक्ति की सहायता हेतू आर्थिक सहायता दंड स्वरूप होनी चाहिए अनुराग बंसल, लोकेश खटीक, अमित जैन, अमित सबरवाल, रिजवान राजपूत, कदीर राजपूत, प्रदीप सचदेवा, रवि कुमार, मुकुल रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts