चीन में कोरोना वायरस बना काल
पिछले सात दिनों में 13 हजार लोगों की गई जानबीजिंग (एजेंसी)। चीन में कोरोना वायरस ने विकराल रूप धारण कर लिया है। हालात इतने बदतर हो चुके है कि यहां की आबादी का एक बड़ा हिस्सा लगभग संक्रमित हो चुका है। इसी कड़ी में अब चीन ने 13 से 19 जनवरी के दौरान लगभग 13,000 नई कोविड से संबंधित मौतों की सूचना दी है। विशेषज्ञों के मुताबिक, देश भर में संक्रमण की लहर पहले ही चरम पर है।
चीन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 12 जनवरी तक यहां पर लगभग 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि हाल ही में चीन ने यह आंकड़े विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ साझा किए थे। आंकड़ा छिपाने की वजह से वैश्विक स्तर पर चीन की आलोचना हो रही है।
वहीं, बीजिंग में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ पिछले साल नवंबर में विरोध प्रदर्शन किए गए थे। भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चीन ने बड़े पैमाने पर लगे लॉकडाउन को हटा दिया था। कोविड टेस्टिंग और यात्रा पर लगे प्रतिबंध के हटने के तुरंत बाद ही चीन में ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट तेजी से फैलने लगा।
No comments:
Post a Comment