जीपी सिंह होंगे असम के नए डीजीपी
- एसपीजी और एनआईए में भी दे चुके हैं सेवाएंगुवाहाटी (एजेंसी)।
आईपीएस अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह असम के नए डीजीपी होंगे। वह डीजीपी भास्कर ज्योति महंत की जगह लेंगे। शनिवार को इसकी घोषणा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने की। बता दें, आईपीएस अधिकारी भास्कर ज्योति इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जीपी सिंह एक फरवरी को कार्यभार संभालेंगे।
सीएम सरमा ने कहा, नए डीजीपी को लेकर गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। हालांकि, आधिकारिक आदेश को अभी तक मीडिया के साथ साझा नहीं किया गया है।उन्होंने कहा, बीते कुछ सालों में राज्य ने जो गति हासिल की है, उसे बनाए रखने के लिए हम काम करना जारी रखेंगे।
1991 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईपीएस अधिकारी जीपी सिंह इससे पहले एनआईए में आईजी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा वह स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) का भी हिस्सा रह चुके हैं। 2019 से वह असम के अतिरिक्त डीजीपी (कानून और व्यवस्था) के रूप में तैनात थे।
No comments:
Post a Comment