मांझे की चपेट में आने आने से व्यापारी घायल
मेरठ। तमाम प्रतिबंध के बाद भी चाइनीज मांझे की ब्रिकी धड़ल्ले से शहर में हो रही है। आये दिन इससे बेजुबान पक्षी लोग घायल हो रहे है। मंगलवार को पीएल शर्मा रोड के एक व्यापारी शास्त्री नगर में मांझे की चपेट में आ गये। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनके 25 टांके ठोड़ी आये है। वाक्या उस वक्त हुआ जब विजय कुमार बाइक से वापस पीएल शर्मा लौट रहे थे।


No comments:
Post a Comment