प्रमुख सचिव नगर विकास ने की जी-20 सम्मेलन के प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनसहभागिता सुनिश्चित करने हेतु रन फॉर जी-20 की समीक्षा बैठक


मेरठ । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव नगर विकास की अध्यक्षता में जी-20 सम्मेलन के प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनसहभागिता सुनिश्चित करने हेतु रन फॉर जी-20 की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में प्रमुख सचिव महोदय द्वारा आगरा, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी तथा लखनऊ में रन फॉर जी-20 के आयोजन के दृष्टिगत की जा रही विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गयी।

प्रदेश के चार जिलों में जी-20 सम्मेलन का भव्य रूप से आयोजन किये जाने हेतु प्रमुख सचिव महोदय द्वारा संबंधित जनपद के जिलाधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम सभी की भागीदारी  आवश्यक है।

जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने बताया कि जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत 21 जनवरी को होने वाले रन फॉर जी-20 की तैयारियों के अंतर्गत दौड़ में भाग लेने वाले विभिन्न क्षेत्र के प्रतिभागियो, जिला प्रशासन, प्राधिकरण, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग की भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा।

इस अवसर पर आयुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे0, अपर आयुक्त चैत्रा वी सहित संबंधित जिलों के जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts