पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर

सपा नेता के घर डकैती में चल रहा था वांछित

मेरठ ।थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में खिर्वा रोड़ पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी बदमाश और डी 84 गैंग के सरगना साजन उर्फ कल्लू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इस दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया। कल्लू पर 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में थाना गंगानगर क्षेत्र में सपा नेता के घर डकैती कांड में साजन वांछित चल रहा था।



आज पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक पर जाते समय एक बदमाश को घेर लिया। बदमाश इंचौली थाना क्षेत्र का रहने वाला साजन उर्फ कल्लू है, जिस पर 50 हजार का इनाम घोषित हो चुका था। साजन उर्फ कल्लू डी-84 गैंग का सदस्य है। साजन ने ही गंगानगर में सपा नेता के घर डकैती डाली थी। तभी से पुलिस साजन की तलाश में लगी हुई थी। बता दें कि घेराबंदी के दौरान साजन ने पुलिस पर फायर कर दिया था। जवाबी कार्रवाई मैं पुलिस की गोली साजन के सीने में लगी, जिससे साजन की मौत हो गई। इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस बदमाश साजन को जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts