बर्फबारी से दुश्वारियां:

 हिमाचल में 245 सड़कें अवरुद्ध, 623 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट

 शिमला। हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बर्फबारी के कारण सड़कें पूरी तरह बाधित हैं जिससे परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है। बड़ी तादाद में ट्रांसफार्मरों के ठप होने से कई गांव व कस्बे अंधेरे में हैं और कड़ाके की ठंड के बीच लोगों को बिजली किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने शनिवार सुबह बताया कि ताजा बर्फबारी से राज्य भर में 04 नेशनल हाइवे और 245 सड़कें बाधित हो गई हैं। अकेले लाहौल-स्पीति जिला में 177 सड़कें बंद हैं। शिमला में 21, चम्बा में 14, किन्नौर में 11, कुल्लू व मंडी में 10-10 और कांगड़ा में 02 सड़कें अवरुद्ध हैं। इसके अलावा लाहौल-स्पीति जिला में नेशनल हाइवे 505 व एनएच-03 और कुल्लू जिला में रोहतांग दर्रे को जोड़ने वाला एनएच-03 व एनएच-305 भी बंद है। प्रवक्ता के मुताबिक बारिश एवं बर्फबारी से 04 पर्वतीय जिलों में 623 ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। कुल्लू जिला में सर्वाधिक 311, मंडी में 154, शिमला में 110 और चम्बा में 48 ट्रांसफार्मरों के खराब होने से बिजली गुल है। लाहौल-स्पीति में एक पेयजल परियोजना भी बर्फबारी से प्रभावित हुई है। कुछ क्षेत्रों में हुई व्यापक बर्फबारी से बिजली की केवी लाइनें ध्वस्त हुई हैं। बिजली बोर्ड के कर्मचारी मरम्मत कार्य के लिए मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो शनिवार सुबह तक मनाली में 23 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। शिमला जिला के खदराला में 16 शिलारू में 14, कुफरी में 12 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। शिमला शहर में भी बीती रात सीजन की पहली बर्फबारी हुई। शहर में 06 सेंटीमीटर बर्फ रिकार्ड हुई है। चम्बा जिला के भरमौर में 10 और डल्हौजी में 04 सेंटीमीटर, लाहौल-स्पीति जिला के गोंदला में 5.5 और हंसा व केलांग में 03-03 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज हुई है। बर्फबारी से शीतलहर तेज, 05 शहरों का माइनस में पारा बर्फबारी एवं बारिश से पूरे प्रदेश में शीतलहर तेज हो गई है। राज्य के पांच शहरों का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है। लाहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलांग में पारा -7.2 डिग्री, कुकुमसेरी में -6.3 डिग्री, कल्पा में -2.6 डिग्री, नारकंडा में -2.5 डिग्री, मनाली में -0.2 डिग्री, रिकांगपिओ में 0.2 डिग्री, डल्हौजी व सियोबाग में 0.5, शिमला में 0.6, भुंतर में 3.1, पालमपुर में 3.5, जुब्बड़हट्टी में 3.6, सोलन में 4.7, ऊना में 5.5, नाहन में 6, धर्मशाला में 6.4 और बिलासपुर में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में अगले 24 घण्टों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। 17 जनवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने अगले 03 दिन राज्य में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts