बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 121 नए केस

- दिल्ली में एक मरीज की मौत
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 121 नए मामले सामने आए हैं। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,319 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब कोविड-19 केसों की कुल संख्या 4.46 करोड़ (4,46,80,215) है। सुबह 8 बजे तक के जारी किए आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से दिल्ली से एक मौत हुई है। इसके साथ ही देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,722 हो गई है। वहीं, दैनिक सकारात्मकता दर 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.11 प्रतिशत रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसों में 52 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts