18 जनवरी से 24 जनवरी के मध्य जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत होंगे विभिन्न कार्यक्रम
मेरठ। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि निदेशक महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के पत्र द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा निर्धारित गतिविधियों के अनुसार दिनांक 18 जनवरी से 24 जनवरी तक कार्यक्रम आयोजित कर भारत सरकार को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
भारत सरकार द्वारा जारी गतिविधि कैलेण्डर के आधार पर जनपद में दिनांक 18 जनवरी 2023 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ग्रहण समारोह आयोजन, हस्ताक्षर अभियान/प्रतिज्ञा सम्मान समारोह का आयोजन, दिनांक 19 जनवरी 2023 को लड़कियों के बीच सीएसआर और बाल संरक्षण और कौशल विकास के महत्व पर विशेष ग्राम सभा/महिला सभा की योजना, घर/सार्वजनिक भवन/पंचायत कार्यालय आदि पर संदेश के साथ बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का स्टीकर चिपकाना,
20 जनवरी को लड़कियों के बीच खेलो को बढ़ावा देने के लिए सरकारी/निजी स्कूलों के कार्यक्रम कराना, बालक/बालिकाओं में समाज कल्याण और सामुदायिक एकजुटता पर आधारित पोस्टर/स्लोगन-लेखन/ ड्राइंग/दीवार लेखन कार्यक्रम का आयोजन, 23 जनवरी को बाल विवाह प्रथा को समाप्त करने की दिशा में धार्मिक नेता/स्थानीय जनप्रतिनिधियों/नेताओं के साथ बेटी बचाओ बेटी पढाओ संवेदीकरण कार्यक्रम पर बैठक करना,24 जनवरी को खल, शिक्षा, सामाजिक कल्याण, सामुदायिक संघटन के क्षेत्र में स्थानीय बालिका चैम्पियन्स का जिला स्तर पर सम्मान समारोह कोविड-19 से पीडित परिवारो की 105 बालिकाओ/बालाको को उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना-कोविड से आच्छादित है को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम, वृक्षारोपण अभियान आदि कार्यक्रम कराये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment