दीवान पब्लिक स्कूल में किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के सहयोग से साकेत चौराहा एवं कंकरखेडा चौराहा पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा सभी को यातायात के नियमों से कराया गया अवगतमेरठ । परिवहन विभाग, मेरठ एवं यातायात पुलिस के सहयोग से साकेत चौराहा एवं कंकरखेडा चौराहा पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा सभी को यातायात के नियमों से अवगत कराया गया। एनसीसी कैडेट्स ने चौराहों पर जेबा क्रोसिंग से पहले बनी स्टॉप लाईन पर वाहनों के रुकने व ट्रैफिक लाइट्स के नियमों का पालन करने के लिये जागरूक किया। कार्यक्रम में परिवहन विभाग से श्री कुलदीप सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुधीर सिंह, यात्री कर अधिकारी, ट्रैफिक पुलिस से सतेन्द्र कुमार राय, टी०आई०, सुमित वशिष्ट, टी०एस०आई०, एवं अमित नागर, अध्यक्ष निशिका सोसाइटी उपस्थित रहे।
अन्य कार्यक्रम में दीवान पब्लिक स्कूल में एक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके अर्न्तगत स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को स्वयं सड़क सुरक्षा नियमों के पालन एवं अपने परिवार को भी इनका पालन कराने के लिये प्रेरित किया तथा सभी को घायल व्यक्ति की मदद करने के लिये प्रेरित किया एवं दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले गुड सेमिस्टिन को मिलने वाली सम्मानित धनराशि के विषय में अवगत कराया। साथ ही उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाने के लिये जागरूक किया। सभी छात्र-छात्राओं प्रशिक्षक श्री अमित तिवारी ने प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम में श्री विशेष देशवाल, टी०एस०आई०, नमित प्रार्थना, दीपिका उपस्थित रहे। प्रचार वाहन द्वारा शहर में सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार-प्रसार ऑडियो/वीडियो द्वारा किया गया एवं पम्पलेट वितरित किये गये।
No comments:
Post a Comment