रियलमी ने अपनी नंबर सीरीज़ में रियलमी 10 पेश किया 

मेरठ : भारत के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने रियलमी 10 सीरीज़ में अपना नया स्मार्टफोन, रियलमी 10 पेश किया है। अपग्रेडेड टेक्नॉलॉजी, अत्याधुनिक फीचर्स, और सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस के साथ रियलमी इस नए साल स्मार्टफोन यूज़र्स को बेहतरीन डिवाईस प्रदान करना जारी रखेगा।
लॉन्च के अवसर पर श्री माधव शेठ, सीईओ, रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी, और प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘युवाओं को किफायती मूल्य में अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए हमने रियलमी 10 पेश किया है, जो इस सेगमेंट में सबसे स्लिम डिज़ाईन और शक्तिशाली मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर के साथ आया है और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ सर्वश्रेष्ठ विशेषताएं प्रदान करता है। हमारे ‘एपिक परफॉर्मेंस, न्यू विज़न’ के दृष्टिकोण के साथ रियलमी 10 युवाओं को अपनी आधुनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए ज्यादा विकल्प प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। हम इस साल युवाओं के हाथों में रियलमी 10 और ऐसे अन्य उत्पाद देने का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।’’
इस स्मार्टफोन में 8 जीबी तक की डाईनैमिक रैम है, जो स्टोरेज/रोम को वर्चुअल रैम में बदल कर ज्यादा स्टोरेज का निर्माण करती है। अल्ट्राबूम स्पीकर्स के साथ यह हाई क्वालिटी का साउंड अनुभव प्रदान करता है, तथा हाई रिज़ॉल्यूशन ड्युअल सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करता है। रियलमी 10
दो खूबसूरत रंगों - क्लैश व्हाईट और रश ब्लैक में उपलब्ध है, और यह दो स्टोरेज वैरिएंट्स, 4जीबी+64जीबी के लिए 13,999 रु. और 8जीबी+128जीबी के लिए 16,999 रु. में आता है। इसकी पहली सेल 15 जनवरी को रात्रि 12 बजे रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाईन चैनल्स पर शुरू होगी। रियलमी 10 (4जीबी+64जीबी) ग्राहकों को 12,999 रु. के शुरुआती मूल्य में उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट और रियलमी.कॉम पर आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, तथा ईएमआई विनिमय पर यूज़र्स को 1000 रु. का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts