मेरठ में खुली बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं देने के वादों की खुली पोल !

यूपीएचसी लक्खीपुरा   पर लगा मिला ताला चिकित्सक का पता नहीं 

 मेरठ । लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना खाली कागजों तक सीमित रह गया है। जबकि प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सख्त निदे्रश है कि हर  हाल में इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा जारी रहनी चाहिए। लेकिन डिप्टी सीएम क आदेशों को कितना पालन किया जा रहा है । आप खुद ही देख  सकते है। 



 शहर के लक्खीपुरा इलाके में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुला हुआ है। जिससे वहां पर आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सेवाए मिल सके।स्थानीय लोगों की माने तो पिछले एक सप्ताह से वहां पर ताला लगा पडा है। लोगोंं को वहां से निराश लौटने के लिये मजबूर होना पड रहा है । स्थानीय लोगों को कहना है। केन्द्र पर किसी कर्मचारी की शादी होने के कारण सभी वही पर गये हुए है। कहीकत को जाने के लिये जीरो स्तर पर वहां का जायजा लिया गया तो वहां पर ताला लगा हुआ था। आसपास के लोगेां से मालूम किया गया तो बताया गया कि पिछले एक सप्ताह से यहां पर ताला लगा हुआ है। जबकि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सख्त आदेश है कि किसी भी सूरत में स्वास्थ्य सेवा  में रूकावट न आए। 

 इस बारे में एनयूएचएम के नोडल अधिकारी डा जावेद से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। हमारा काम किसी पर आरोप लगाना नहीं है। सिर्फ और सिर्फ हकीकत को दिखाना है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts