यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस सोमवार को बिना भेदभाव हर व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने का हक : सीएमओ 

स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने के हक के प्रति जागरूकता के लिए मनाया जाता है यह दिवस

 

गाजियाबाद, 11 दिसंबर, 2022। सार्वभौमिक (यूनिवर्सल) हेल्थ कवरेज दिवस प्रतिवर्ष 12 दिसंबर को मनाया जाता है। 2017 से संयुक्त राष्ट्र की ओर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (यूएचसी) दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष दिवस के आयोजन का उद्देश्य यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस बार सोमवार को यह दिवस मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया - यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस मनाने का लक्ष्य दूर-दराज (आऊटरीच) के क्षेत्र में रहने वाले हर गरीब से गरीब व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। आयुष्मान भारत योजना और टेलीमेडिसिन सेवाओं के विस्तार का भी यही उद्देश्य है। 

सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया - आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रुपए प्रतिवर्ष का उपचार सरकारी और योजना से संबद्ध निजी चिकित्सालयों में उपलब्ध कराने का प्रावधान है। जनपद में योजना के 7.74 लाख लाभार्थी हैं। 2018 में शुरू हुई इस योजना के तहत जनपद में अब तक करीब 19 हजार लाभार्थी उपचार प्राप्त कर चुके हैं। इस योजना का उद्देश्य है कि पैसे के अभाव में किसी गरीब को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहना पड़े। सरकार धीरे-धीरे आयुष्मान भारत योजना के दायरे में वृद्धि कर रही है। हाल में ही ई-श्रम पंजीकृत श्रमिकोंअंतोदय कार्ड धारकों और राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी योजना में शामिल किया गया है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत आऊटरीच एरिया में बनाए गए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी इस उद्देश्य की पूर्ति में लगे हैं कि बड़े शहरों तक पहुंचने में असमर्थ व्यक्तियों को अपने निवास स्थान के पास ही विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जा सके। आने-जाने के साधनों और पैसे का अभाव उसके लिए विशेषज्ञ परामर्श प्राप्त करने की राह में बाधा न बने। समय - समय पर विभाग की ओर से की जाने वाली आऊटरीच सामुदायिक गतिविधियां भी धर्मजातिलिंग या अमीर गरीब का भेद किए बिना स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए की जाती हैं।   

No comments:

Post a Comment

Popular Posts