शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ 

 


मुजफ्फरनगर ।  मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो हाई प्रोफाइल शादी विवाह पार्टियों में शामिल हो कर वर और वधू पक्ष के साथ घुलमिल कर सोने चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर फरार हो जाया करता था। 

दरअसल जनपद की नई मंडी कोतवाली पुलिस ने इस शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 महिला आरोपी और एक पुरुष को गिरफ्तार कर इनके पास से समारोह से चोरी किए गए लगभग डेढ़ लाख रुपए कैश और 9 लाख रूपये से भी ज्यादा के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। 

मुजफ्फरनगर के एसएसपी विनीत जयसवाल ने  एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए एक शातिर चोरों के गैंग का खुलासा किया गया है कुल पांच शातिर चोर गिरफ्तार किया गया। जिसमें 4 महिला व एक पुरुष है इनके द्वारा चोरी की आवा करीबन एक लाख 40 हजार रूपये  नगद तथा सोने व चांदी के आभूषण करीबन 9 लाख के इनके कब्जे से बरामद किए गए एक गाड़ी चार पहिया लग्जरी वह गाड़ी जो यह घटना में उपयोग करते थे इन से बरामद किया गया है पांचों अभियुक्तों मध्यप्रदेश के राजगढ़ के निवासी हैं। 26 तारीख को जनपद मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के रेडियंट इन होटल मैं सगाई समारोह में इन महिलाओं द्वारा एक चोरी की घटना कारित की गई थी जब इनसे पूछताछ की गई इनके द्वारा बताया गया जो शादी समारोह होते हैं बड़े घरानों में वहां पर यह वैवाहिक कार्यक्रम में अच्छे कपड़े पहन कर उसका हिस्सा बनते हैं जो भी अमूल्य वस्तुओ के बैग रहते हैं जैसे कैसे आभूषण है उस पर निगाह रखते हैं मौका पाते ही चोरी कर कर वहां से निकल जाते हैं इसी प्रकार की घटना इनके द्वारा जनपद बरेली में भी की गई है वहां पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है दोनों घटनाओं का खुलासा करते हुए नई मंडी पुलिस के द्वारा शत-प्रतिशत बरामदगी की गई है इन पांचों अभियुक्तों के खिलाफ थाना नई मंडी के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है तथा मेरे द्वारा इस सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 25 हज़ार रूपये के इनाम से पुरस्कृत किया गया है। देखे उसे अन्य जानकारी की जा रही है यह दूसरे राज्य के मध्य प्रदेश के राजगढ़ के निवासी है और प्रदेशों से भी इनके अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts