आइटी विशेषज्ञ की कार से चोरी गए 1.21 करोड़ रुपये बरामद

जहांगीराबाद : तीन दिन पूर्व गाजियाबाद निवासी आईटी विशेषज्ञ ने जहांगीराबाद थाने में कार में रखे 30 लाख रुपये चोरी होने की घटना बताकर दो लोगों को नामजद कर मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी ने चोरी की घटना को खोलने के लिए स्वाट टीम को लगाया था। स्वाट टीम और जहांगीराबाद पुलिस ने दो भाइयों सहित सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हैरत की बात यह है कि पीड़ित ने मात्र 30 लाख रुपये चोरी होना दर्शाया जबकि गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर 1.12 करोड़ रुपये बंद पड़े मकान से जमीन खोदकर बरामद किए हैं और नौ लाख रुपये दो अलग-अलग रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर किए गए थे। नौ लाख रुपये पुलिस ने फ्रीज करा दिए हैं। ऐसे में 1.21 करोड़ रुपये की आरोपितों से बरामदगी हुई है। एसएसपी ने इंकम टैक्स का पत्र व्यवहार करते हुए आईटी इंजीनियर पर इतनी बड़ी रकम होने के स्रोत की जांच की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts