निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
मेरठ । शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, की आइक्यूएसी एवं रोजगार प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आईसीटी व कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम समिति के द्वारा छात्राओं हेतु कंप्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम का ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो (डॉ) अंजू सिंह, संयोजक डॉ अमर ज्योति, सह संयोजक- डॉ भारती शर्मा एवं वैभव शर्मा, आइक्यूएसी प्रभारी-प्रो. लता कुमार तथा रोजगार प्रकोष्ठ की संयोजक प्रो. भारती दीक्षित के द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन करती किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ अमर ज्योति ने बताया कि कार्यक्रम की अवधि एक माह की है जिसमें छात्राओं को कंप्यूटर से संबंधित बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी इसमें मुख्य विषय वस्तु एमएस वर्ड, एमएस एक्सल तथा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन रहेगी । इस ट्रेनिंग में छात्राओं को विषय वस्तु की व्यवहारिक जानकारी देने पर अधिक महत्व दिया जाएगा, जिससे कि छात्राएं कंप्यूटर का व्यवहारिक उपयोग कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 353 छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। और इस कार्यक्रम में एक बार में 3 बैच का संचालन किया जाएगा। प्रत्येक बैच में छात्रा संख्या अधिकतम 40 रहेगी। इस प्रकार पूरे कार्यक्रम की अवधि 1 माह की रहेगी। 1 माह का कोर्स कंप्लीट करने के बाद आगे अन्य तीन बैच चलाए जाएंगे जिससे कि अधिक से अधिक छात्राएं इस कोर्स से लाभान्वित हो सके । यह कोर्स पूर्णता निशुल्क रहेगा। तत्पश्चात छात्राओं को कोर्स संबंधी नियम व अनुशासन समझाएं गए। जो भी छात्राएं कोर्स में नियमित रूप से उपस्थित रहेंगी तथा सभी कार्य पूर्ण करेंगी, उन्हें कोर्स के समापन के पश्चात सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोo अंजू सिंह ने उपस्थित सभी छात्राओं व समिति के सभी सदस्यों को कार्यकम के शुभारंभ हेतु शुभकामनाएं दी तथा कहा कि डिजिटल इंडिया का दौर होने से कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी का यूज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। हम हमारे चारों ओर देखें तो टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर इन दो चीजों का बहुत महत्व है। चाहे फिर स्कूल, कॉलेज में एडमिशन लेना हो, जॉब के लिए हो या कोई ऑनलाइन फॉर्म भरना है सभी में कंप्यूटर की आवश्यकता है। प्राचार्य महोदय ने उपस्थित सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि मुझे आशा है इस कोर्स में पंजीकृत सभी छात्राएं प्रतिदिन उपस्थित होकर उसको सीखेंगी तथा उसकी प्रैक्टिकल नॉलेज भी जानेंगी जिससे कि भविष्य में उन्हें कंप्यूटर संबंधी कोई भी कार्य करने में कठिनाई नहीं होगी और वह अपना कार्य स्वयं कर पाएंगी, दूसरों पर आश्रित नहीं रहेगी।
ICT कमेटी के सदस्य डॉ भावना सिंह, डॉ रंजन कुमार, डॉ शाहिदा परवीन एवं डॉ गौरव द्वारा सभी छात्राओं को कंप्यूटर लैब ले जाकर विषय वस्तु से संबंधित तकनीकी जानकारी भी दी गई। अंत में कार्यकम सह संयोजक डॉ भारती शर्मा तथा डॉ वैभव शर्मा ने महाविद्यालय के प्राचार्य तथा उपस्थित सभी अतिथियों व छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में समिति के सदस्यों के साथ रोजगार प्रकोष्ठ की संयोजक प्रो. भारती दीक्षित, आइक्यूएसी प्रभारी प्रो. लता कुमार, नैक प्रभारी-डॉ एसपीएस राणा, महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक तथा सभी रजिस्टर्ड छात्राएं उपस्थित रहीं।


No comments:
Post a Comment