सांसद राजेन्द्र अग्रवाल लोकसभा की नियम समिति के सदस्य मनोनीत
मेरठ। मेरठ -हापुड लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेन्द्र अ्रग्रवाल को लोकसभा की नियम समिति मनोनीत किया गया है। यह मनोनयन लोकसभा स्पीकर ओम बिडला ने किया है। लोकसभा के स्पीकर ओम बिडला की अध्यक्षता वाली १५ सदस्यीय नियम समिति का कार्य संसद की प्रक्रिया तथा कार्य संचानल नियमों में संशोधन करने के लिये सदस्यों से समय-समय पर प्राप्त होने वाले सुझावों की जांच करके ऐसी सिफारिशों करना है। जिन्हें वह उचित समझती है। नियम समिति में सांसद अग्रवाल को शामिल किए जाने पर उन्हें विधायक व कार्यकर्त्ताओं ने बधाई दीहै।
No comments:
Post a Comment