आईआईएमटी विश्वविद्यालय में अतिथि व्याख्यान का आयोजन

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ कामर्स एंड मैनेजमेंट के एमबीए विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। एमएसएमई कॉन्ट्रीब्यूशन इन इंडियन इकॉनामी विषय पर आयोजित अतिथि व्याख्यान के मुख्य वक्ता वाल्मार्ट वृद्धि के कॅन्ट्री-हेड अमित शर्मा रहे। संकायध्यक्ष डॉ0 सतीश कुमार सिंह ने सभी का स्वागत किया। अमित शर्मा ने अपने व्याख्यान में विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत जैसी अर्थव्यस्था के लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म एन्टरप्राइसिस का अमूल्य योगदान है। एम.एस.एम.ई. सेक्टर का भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान है, यही वजह है कि इसे भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहा जाता है। आज भारत में 6.3 करोड़ से अधिक एम.एस.एम.ई. कार्यरत हैं।
कार्यक्रम के अंत में डिप्टी डीन डॉ0 विनित कौशिक ने सभी का धन्यवाद दिया एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संयोजन डॉ0 पूजा शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रजेश कुमार, संतराम सिंह, डॉ0 नीरज गुप्ता, डॉ0 निकिता सिंघल, डॉ0 अभिषेक मित्तल, डॉ0 सोम्य शर्मा का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts