विदेशों में है करियर निर्माण की अपार संभावनाएं  

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लाइफ सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी के जन्तु विज्ञान विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता अली मुजफ्फर, सीनियर मैनेजर, मेटा, कैलीफोर्निया, सयुंक्त राज्य अमेरिका रहे। अली मुजफ्फर ने एमयू से यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया तक के सफर को विद्यार्थियों से साझा करते हुए फेसबुक में नौकरी कैसे प्राप्त करें पर भी प्रकाश डाला। स्कूल ऑफ लाइफ सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी के छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने विदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सम्भावित करियर को लेकर मार्गदर्शन किया।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर (डा0) दीपा शर्मा ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये मार्गदर्शन किया एवं शुभकामॅनाएं दीं। अतिथियों का स्वागत संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर (डा0) नवनीत शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संयोजक विभागाध्यक्ष, डा0 संगीता शर्मा, एवं समन्वयक डा0 सलमान खान रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में डिप्टी डीन डा0 मुक्ता शर्माा, डा0 शुभा द्धिवेदी, डा0 आभा वर्मा एवं सभी शिक्षक गणों एवं उपस्थित विद्याार्थियों का विशेष योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts