जनपद में 141 केंद्रों पर मनाया गया प्रथम निक्षय दिवस

 संभावित क्षय रोगियों के बलगम का सैंपल लिया गया

सीएचसी, पीएचसी और एचडब्लूसी पर क्षय रोग के बारे में जानकारी दी गई

हापुड़, 15 दिसंबर, 2022। जनपद में बृहस्पतिवार को 141 केंद्रों पर प्रथम निक्षय दिवस का आयोजन किया गया। इन केंद्रों में जिला स्तरीय चिकित्सालयों के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) व सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) शामिल रहे। सभी केंद्रों पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण के दौरान चिन्हित लक्षणयुक्त संभावित रोगियों के बलगम के नमूने लिए गए। इसके साथ ही क्षय रोग के प्रति जागरूकता के लिए क्षय रोग के लक्षणों की जानकारी दी गई और साथ ही क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में भी बताया गया। शासन से मिले निर्देशों के मुताबिक हर माह की 15 दिन तारीख को सभी चिकित्सा इकाइयों पर निक्षय दिवस का आयोजन किया जाएगा। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया - सभी केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। निक्षय दिवस के मौके पर बताया गया कि हर क्षय रोगी का उपचार जारी रहने तक हर माह पांच सौ रुपए का भुगतान उसके बैंक खाते में किया जाता है। यह राशि निक्षय पोषण योजना से रोगियों को बेहतर पोषण के लिए दी जाती है। 

निक्षय दिवस पर एचडब्लूसी पर की गई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए क्षय रोग विभाग की टीम ने अलग - अलग केंद्रों का दौरा किया। जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी एचडब्लूसी अमीपुर नंगौला पहुंचे। जहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी से मिलकर स्पुटम कलेक्शन की स्थिति का निरीक्षण किया और साथ ही केंद्र पर बनाए गए ओपन स्पुटम कॉर्नर को भी देखा। जिला पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर मनोज गौतम ने एचडब्लूसी, दस्तोई और एसटीएलएस बृजेश सिंह ने एचडब्लूसी, सरावा का निरीक्षण किया। 

----------

निक्षय दिवस पर क्षय रोगियों को गोद लिया

जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजेश सिंह ने बताया निक्षय दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. दिनेश भारती ने दो क्षय रोगियों को गोद लेकर पुष्टाहार प्रदान किया। इसके साथ ही गढ़ ब्लॉक ‌के पलवाड़ा गांव पलवाड़ा गांव में निजी क्लीनिक का संचालन करने वाले डा. तलहा ने छह क्षय रोगियों को गोद लेकर भावनात्मक और सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराने का प्रण लिया। डा. तलहा टीकाकरण कार्यक्रम के लिए भी काफी काम करते रहे हैं। आमजन का टीकाकरण के लिए प्रेरित करने पर डा. तलहा का सीडीओ प्रेरणा सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया था। गढ़ सीएचसी और पलवाड़ा गांव में आयोजित एडोप्शन कार्यक्रम के दौरान डीटीओ डा. राजेश सिंह के साथ एसटीएस गजेंद्र पाल सिंह और एसटीएलएस रामसेवक व एलटी महेंद्र यादव भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts