राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रमानुसार  विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रदर्शन आत्मक व्याख्यान का आयोजन 

मेरठ ।कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय मेरठ के संगीत विभाग के द्वारा," संगीत, शिक्षा एवं मंच प्रस्तुति के विविध पक्ष ", (राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रमानुसार ) विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रदर्शन आत्मक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

  संगीत गायन, तबला एवं सितार विषय के राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम में मंच प्रदर्शन की एक प्रायोगिक परीक्षा समाहित है जिसके अंतर्गत छात्रों को अपने विषय की प्रायोगिक प्रस्तुति देनी होती है। इसी को ध्यान में रखकर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं में मंच प्रस्तुति के विविध पक्षों को समझना एवं विकसित.करना है । कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अलका चौधरी जी एवं समस्त अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं नव्या,स्नेहा, यशोदा के द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति सितार वादन वरिष्ठ कलाकार डॉ रेखा सेठ द्वारा राग अहिर भैरव एवं राग  मिश्र खमाज मैं धुन एवं फिल्मी गीत का प्रस्तुतीकरण किया गया तथा संगीत शिक्षा में अभ्यास के महत्व को भी बताया इनके साथ नगर के प्रतिष्ठित तबला कलाकार श्री हेमंत शुक्ला जी द्वारा कुशल संगत की गई।    इनके बाद सुभारती विश्वविद्यालय से आई तनुश्री कश्यप  के द्वारा एनईपी के पाठ्यक्रम पर आधारित राग यमन एवं राग भीमपलासी में प्रस्तुति दी गई जिनके साथ हारमोनियम पर सु मधुर बेहतरीन संगत *श्री मेहराज खान द्वारा की गई।   उन्होंने राग की बंदिश प्रतिभागियों को गाकर सुनाई एवं सभी ने उसको गाकर दोहराया उन्होंने गाने की बारीकियों को बहुत ही सरल रूप में छात्राओं को समझाया  तत्पश्चात अंतिम प्रस्तुति  सुभारती विश्वविद्यालय से आए * अभिषेक मिश्रा द्वारातबला स्वतंत्र वादनकी गई* । इन्होंने तीन ताल में मुखड़ा, कायदा टुकड़ी परन रेला उठान की प्रस्तुति दी गई तथा छात्राओं को तन्मयता के साथ रियाज के तरीकों व महत्व को बताया, उन्होंने कायदा पेशकार रेला एवं टुकड़ों के बारे में छात्राओं को बारीकी से समझाया इनके साथ मेहराज जी ने हारमोनियम पर बहुत सुंदर संगत की।  

        कार्यक्रम मॅ  सेवा निवृत्त विभागाध्यक्ष  ङा रागिनी प्रताप एवम ङा सुमन  लता शर्मा  का विशिष्ट अतिथि  के  रूप मे सम्मान  किया गया।  कार्यक्रम कासंयोजन *डॉ वेणु वनिता एवं सह संयोजक  निशा सिंह एवं डॉ अल्पना द्वारा किया गया* । कार्यक्रम में मंच पर राकेश परिहार का विशेष सहयोग रहा। कार्यशाला में इस्माइल नेशनल पीजी कॉलेज, सुभारती परफॉर्मिंग आर्ट फैकल्टी, रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज, शहीद मंगल पांडे राजकीय महाविद्यालय, एन एस इत्यादि महाविद्यालयों के विभिन्न शोध छात्राओं सहित प्रवक्ता वर्ग ने प्रतिभागीता की।  मंच संचालन डॉ प्रीति सिंह एवं डॉ अल्पना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अधिकांश छात्राएं तथा समस्त प्रवक्ता वर्ग उपस्थित रहा।    कार्यक्रम में मंच पर  राकेश परिहार का विशेष सहयोग रहा।  मंच संचालन डॉ प्रीति सिंह एवं डॉ अल्पना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अधिकांश छात्राएं तथा समस्त प्रवक्ता वर्ग उपस्थित रहा।     

No comments:

Post a Comment

Popular Posts