सुभारती विश्वविद्यालय में पैरा स्पोर्ट्स मीट का हुआ आयोजन


मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सुभारती डिसेबिलिटी एडवाइजरी सर्विस सेंटर द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों के लिए सुभारती पैरा स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। दिव्यांग विभाग के समन्वयक प्रोफेसर डॉ.संदीप कुमार, डीन शिक्षा संकाय ने मुख्य अतिथि कुलपति प्रो डॉ. जी. के. थपलियाल का पौधा भेंट कर स्वागत किया।

पैरा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ कुलपति डॉ. जी. के. थपलियाल द्वारा किया गया। उन्होनें सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी।  उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज की शक्ति है और उन्हें प्रोत्साहन देकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय में ‘‘दिव्यांग सशक्तिकरण एवं परामर्श केन्द्र‘‘ स्थापित है जो दिव्यांगजनों के उत्थान हेतु कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करके उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय दिव्यांग व्यक्तियों को प्रोत्साहित करके उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रहा है ताकि वह मानसिक रूप से सशक्त होकर शिक्षा प्राप्त कर सकें एवं अपनी प्रतिभा से देशहित में योगदान दे सकें।

प्रोफेसर डा. संदीप कुमार ने सभी प्रतिभागियों को आयोजित होने वाले खेल व उनके नियमों से अवगत कराते हुए सभी को सक्रियता के साथ नियमों का पालन करते हुए प्रतिभाग करने के लिए उत्साहित किया। प्रतियोगिता में 21 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कैरम में महिला वर्ग मे प्रथम व द्वितीय स्थान पर रेशु ;शिक्षा विभागद्ध व आरती गोयल  ;विधि विभागद्ध कैरम में पुरूष वर्ग मे प्रथम, दितीय व तृतीय स्थान पर संजय चौहान ;सुभारती मेडिकल कॉलिजद्ध, संजीव कुमार ;सुभारती नर्सिंग कॉलिजद्ध व मनोज कुमार ;सुभारती अस्पतालद्धरहे। साइकिलिंग मे प्रथम, दितीय व तृतीय स्थान पर रियाज़ खान ;सुभारती कॉलिज ऑफ साइंसद्ध, संजीव कुमार ;सुभारती नर्सिंग कॉलिजद्ध व प्रवीन कुमार ;सुभारती अस्पतालद्ध रहे। रेस में प्रथम, दितीय व तृतीय स्थान पर प्र्रियांशु कौशिक ;फिजिकल एजुकेशन विभागद्ध, संजय चौहान ;सुभारती मेडिकल कॉलिजद्ध व रियाज़ खान ;सुभारती कॉलिज ऑफ साइंसद्ध रहे। शोट-पुट में पुरूष वर्ग मे प्रथम, दितीय व तृतीय स्थान पर प्र्रियांशु कौशिक ;फिजिकल एजुकेशन विभागद्ध, संजय चौहान ;सुभारती मेडिकल कॉलिजद्ध व मनोज कुमार ;सुभारती डेंटल कॉलिजद्ध रहे। शोट-पुट में महिला वर्ग मे प्रथम व द्वितीय स्थान पर फरहा अंसारी ;सुभारती दिव्यांग विभागद्ध आरती गोयल  ;विधि विभागद्ध रहे। डिसकस थ्रो पुरूष वर्ग मे प्रथम, दितीय व तृतीय स्थान पर प्र्रियांशु कौशिक ;फिजिकल एजुकेशन विभागद्ध, संजय चौहान ;सुभारती मेडिकल कॉलिजद्ध व रियाज़ खान ;सुभारती कॉलिज ऑफ साइंसद्ध रहे। डिस्कस थ्रो महिला वर्ग मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आरती गोयल  ;विधि विभाग फरहा अंसारी ;सुभारती दिव्यांग विभाग रहे।

अन्त में प्रोफेसर डॉ. संदीप कुमार ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।  प्रतियोगिता के दौरान समस्त आयोजन समिति के सदस्य व प्रतिभागियों ने इस खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts