लड़के कम पढ़े हों तो भी चल जाएगा लेकिन बेटियों को पढ़ना बहुत जरूरी:- राज्यपाल आंनदीबेन पटेल
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने 195 छात्र छात्राओं को वितरित किए पदकमेरठ। गुरूवार को चौधरी चरण सिंह के सुभाष चंद प्रेक्षागृह में विवि के 34वे दीक्षांत समारोह में छात्र -छात्राओं को पदक वितरित करते हुए प्रदेश की राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने कहा कि लड़की पढ़कर 3 परिवारों को विकसित करती है। लड़का कम पढ़ा हो तो भी चल जाएगा। महिला शिक्षा पर जोर देते हुए राज्यपाल ने कहा कि बेटियों को पढ़ा होना बहुत जरूरी है। अगर भारत को विश्वगुरु बनाना है तो महिला शिक्षा पर और काम करना होगा। राज्यपाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह में 75 प्रतिशत मेडल छात्राओं ने मिले हैं। सिर्फ 33 प्रतिशत पदक लड़कों मिले हैं। अगर वो 33 प्रतिशत पदक भी लड़कियां ले जाती हैं तो लड़कों का क्या होता। राज्यपाल ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि अगले साल दीक्षांत समारोह में लड़कियों को 90 प्रतिशत मेडल मिले। उन्होंने कहा एक समय था जब बेटियां पढने नहीं जा पाती थी आज बेटियां सबसे ज्यादा मेडल हासिल कर रही है।
कब तक दहेज की खातिर जान देती रहेगी महिलाएं
कुलाधिपति ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 2017 से 2021 तक देश में 35900 हजार से अधिक महिलाओं ने दहेज के चलते आत्महत्या कर ली। जिसमें से 11800 से अधिक अकेल उत्तर प्रदेश की है। उन्होंने कहा आखिरकार यह कब तक चलेगा। कब तक बेटियां दहेज के लिये मरती रहेगी । राज्यपाल ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध वर्ग और जनप्रतिनिधि आगे आकर दहेज प्रथा को बंद कराएं। राज्यपाल दहेज को लेकर आत्महत्या करने वाली बात करते हुए कुछ देर के लिए भावुक हो गयी। उन्होंने सभागार में बैठे सभी लोगों से अपील की कि कहीं पर भी बाल विवाह हो रहा तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी। समाज के लिये हमारी भी जिम्मेदारी बनती है।
दीक्षांत समारोह का शुभारंभ शोभायात्रा के साथ हुआ। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। इसके पश्चात पदक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्र छात्राओं को अपने हाथों से पदक व प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं भी दी। समारोह में यूजी और पीजी 131193 छात्र.छात्राओं को डिग्री मिली। दीक्षांत समारोह में 195 छात्र.छात्राओं को 228 स्वर्ण पदक.विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र मिले। इनमें लड़कों की संख्या 43534 33 फीसदी और लड़कियों की संख्या 87659 68.82 फीसदी रही। 234 छात्र.छात्राओं को पीएचडी की उपाधि मिली।एक कुलाधिपति स्वर्ण पदक एक राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक दो चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार, 59 प्रायोजित स्वर्ण पदक, 165 कुलपति स्वर्ण पदक दिए गये। इसके अलावा वर्ष 2021 के प्रायोजित मेडल भी दिए गये।
कस्तूरबा गांधी स्मारक की छात्राओं को बांटा पोषाहार
कार्यक्रम के दौरान कुलाधिपति ने छात्राओं को पोषाहार वितरण किया। पोषाहार पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे ।
स्क्रीन पर दिखाया गया विवि का इतिहास
दीक्षांत समारोह को इस बार और भव्य बनाया गया । विवि के इतिहास को डॉक्यूमेंट्री के जरिए स्क्रीन पर दिखाया गया। इसमें विवि के सफर को बयां किया गया ।
पहली बार फेसबुक यूट्यूब पर लाइव हुआ दीक्षांत समारोह
विवि में गुरुवार को आयोजित 34 वां दीक्षांत समारोह फेसबुक व यूट्यूब पर लाइव किया गया। देश विदेश में बैठे लोगों ने दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण देखा ।
छात्र नेता ने काले झंडे दिखा, पुलिस ने हिरासत में लिए
समारोह में राज्यपाल के पहुंचने से पहले पहले छात्र नेता अक्षय बैंसला समेत 3 छात्रों ने यूनिवर्सिटी गेट पर काला झंडा दिखाकर हंगामा कर दिया। विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद सिक्योरिटी में खड़े सिपाहियों ने छात्रों को किसी तरह से रोका। फिर तीनों को जीप में भरकर थाने ले गई।





No comments:
Post a Comment