सपा नेता और व्यापारी के घर डकैती डालने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
मेरठ गंगानगर में सपा नेता के घर में डकैती डालने वाले 2 बदमाशों को बुधवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल है। पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। लेकिन डकैती कांड के मास्टरमाइंड समेत 5 आरोपी अभी भी फरार है।दरअसल, मेरठ के गंगानगर में करीब एक महीना पहले बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। बता दें समाजवादी पार्टी के नेता श्रवण चौधरी के घर कई घंटो तक परिवार को बंधक बनाकर लूटा गया था, जिसके बाद बदमाश फरार हो गए थे। पिछले एक महीने से पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही थी, लेकिन कोई सफलता अभी तक पुलिस को हाथ नहीं लग सकी थी। वहीं बुधवार देर रात इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया।


No comments:
Post a Comment