आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कालेज ऑफ एजुकेशन ने किया प्रेरणादायक सत्र का आयोजन

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कालेज ऑफ एजुकेशन एवं स्कूल ऑफ फार्मेसी द्वारा संयुक्त रूप से एक प्रेरणास्पद सत्र का आयोजन कालेज ऑफ एजुकेशन सभागार में किया गया। सत्र का शीर्षक उद्यमिता में प्रभावी स्व-प्रबंधनरू एक परिणाम आधारित तनाव प्रबंधन सत्र था। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्तागणों में परम्श्रद्धेय ब्रह्मकुमारी लक्ष्मी दीदी, फलक दीदी एवं शालू दीदी एवं साथीगणों आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम कें अर्न्तगत प्रवक्तागणों ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में तनाव को नियंत्रित करने एवं आत्मप्रबन्धन के द्वारा एक सफल उद्यमी बनने की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। इसके लिए उन्होंने अनेक प्रेरक प्रसंगों, ध्यान, आत्मसंयम एवं जीवन में लक्ष्य को निर्धारित करने की उसकी ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों द्वारा इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण प्रतिभागिता की गयी। इस अवसर पर प्रो0 सुरक्षा पाल, डा0 सरिता गोस्वामी (डीन कालेज आफ एजुकेशन), डा0 संजीव कुमार अग्रवाल (एसोसिएट डीन कालेज आफ एजुकेशन), डा0 अरूण कुमार (विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग), डा0 वैभव राणा (विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग), अर्चना शर्मा (स्पोर्ट्स ऑफिसर), डा0 कन्हैया कुमार सिंह, कु0 ज्योति (स्कूल ऑफ फार्मेंसी), कु0 मानसी, कु0 कोमल एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।  अतः में डा0 सरिता गोस्वामी (डीन कालेज आफ एजुकेशन) ने सभी अतिथितिगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डा0 शैली राणा एवं कार्यक्रम का संयोजन डा0 दीपशिखा राघव द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts