बालिकाओं को शीतलहर से बचाव हेतु ऊनी कैप व ऊनी ग्लव्स किये वितरित

मुजफ्फरनगर। कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय, बुढाना में अध्ययनरत छात्राओं को सर्दी के मौसम में शीत लहर से बचाव हेतु ऊनी कैप व ऊनी ग्लव्स वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि डॉ दलजीत सिंह बालियान, रेडियोलॉजिस्ट/ अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट, डॉ राजीव कुमार, चेयरमैन चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, मुज़फ्फरनगर, सुशील कुमार जिला समन्वयक, बालिका शिक्षा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिवराज सिंह सदस्य, इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी, मुज़फ्फर नगर एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा कार्यक्रम अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत एवं सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्ययनरत छात्राओं मोहिनी, नीतू, निकेता, सना, महक व वंशिका द्वारा माँ एवं बेटी विषय पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किये गए। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बुढाना में अध्य्यनरत 82 छात्राओं को डॉ दलजीत सिंह बालियान रेडियोलॉजिस्ट द्वारा सर्दी के मौसम में शीतलहर से बचाव हेतु ऊनी कैप व ऊनी ग्लव्स वितरित किए गए। जिसके लिए डॉ राजीव कुमार, सुशील कुमार एवं छात्राओं द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम में  कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन श्रीमती रश्मि रानी, शिक्षक प्रियंका रानी, पूनम शर्मा,सविता स्वामी, मोनिका तोमर, नेहा शर्मा व फ़रज़ाना तथा रमेश का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts