मेरठ की लैफ्टिनेंट प्रो लता कुमार को द एडुकेशनिस्ट ऑफ़ द ईयर 2022 का सम्मान

मेरठ। भारत सरकार के नीति आयोग में पंजीकृत संस्था गुरु फाउंडेशन ने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न शिक्षकों एवं प्राचार्यों के कार्यों का मूल्यांकन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 70 शिक्षकों एवं प्राचार्यों को २२ दिसम्बर को ऑनलाइन आयोजन में प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
मेरठ से लैफ्टिनेंट ;प्रो. लता कुमार को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान और शोध कार्यों को बढ़ावा देने में उनके प्रयासों के दृष्टिगत गुरु फ़ाउंडेशन, रोहतक द्वारा द एडुकेशनिस्ट ऑफ़ द ईयर 2022 का सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किया गया। प्रो. लता कुमार शहीद मंगल पाण्डे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मेरठ में प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही महाविद्यालय में प्रशिक्षित एनसीसी अधिकारी भी हैं। प्रो. लता कुमार की अब तक 4 पुस्तकें, 22 शोधपत्र, 07 पुस्तकों में अध्याय प्रकाशित हो चुके हैं तथा 60 से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार व संगोष्ठियों में शोध पत्र प्रस्तुत कर चुकी हैं। प्रो. लता कुमार कई राष्ट्रीय सेमिनार व वेबिनार तथा व्याख्यानों की आयोजन सचिवए परामर्शदात्री सदस्य व आयोजक सदस्य रहीं हैं । पूर्व में भी प्रो. लता कुमार को प्रशासन द्वारा शिक्षक सम्मान 2021, महिला सम्मान 2021 तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और निकायों द्वारा दो दर्जन से अधिक सम्मान पत्र प्रदान किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts