दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग समाज का कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन
मेरठ। शनिवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर कोई भी दिव्यांगों के लिये सरकारी कार्यक्रम न होने पर कलेक्ट्रेट में दिव्यांग समाज के लोगों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। दिव्यांग समाज अध्यक्ष अमित शर्मा ने इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।धरने पर बैठे समाज के अध्यक्ष अमित शर्मा का कहना था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नारा है सबका साथ सबका विकास मगर दिव्यांग समाज बहुत ही कमजोर वर्ग है। किसी भी सरकार ने दिव्यांग समाज के की ओर ध्यान नहीं दिया है।
उन्होंने बताया दिव्यांग दिवस होने पर देश भर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन की ओर से दिव्यांगों के लिये कोई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे दिव्यांग समाज काफी आक्रोश में है। उन्होंने सरकार से मांग की है। जो आरक्षण दिव्यांग के चार प्रतिशत है वह लघु उद्योगों में भी लागू होना चाहिए। उन्होने प्रदेश सरकार से दिव्यांगों को एक लाख से पांच लाख तक के लोन देने की मांग की। इस मौके पर सुशील कुमार, विपिन, विक्की सैनी सददाम हुसैन, सगीर अहमद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment