बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने माता वैष्णो देवी के मंदिर में टेका माथा

जम्मू। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने जम्मू संभाग के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों की चोटी पर स्थित माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर में पूजा-अर्चना की। यह जानकारी सोमवार को एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने कहा कि हुड वाली जैकेट के साथ पूरे काले कपड़े पहने शाहरुख खान रविवार देर रात मंदिर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुपरस्टार शाहरुख खान रात करीब 11.30 बजे मंदिर में थे और वापस लौटने से पहले उन्होंने मां के चरणों में माथा टेका और पूजा-अर्चना की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहरुख खान अपने निजी कर्मचारियों और कुछ पुलिसकर्मियों के साथ भवन की ओर जाते दिख रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में बॉलीवुड सुपरस्टार को सऊदी अरब में अपनी फिल्म डंकी के शेड्यूल रैप के बाद मक्का में उमराह करते हुए देखा गया था।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts