दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्य-खनन पर रोक

 ये वाहन भी हुए बैन, ग्रैप का तीसरा चरण लागू
नई दिल्ली (एजेंसी)।
दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ते ही वायु प्रदूषण बढ़ गया है। यानी वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने प्रदूषण को कम करने के लिए एक बार फिर से दिल्ली एनसीआर में ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पॉस एक्शन प्लान) का तीसरा चरण लागू कर कर दिया है। यानी कि अब खनन, निर्माण कार्य सहित कामों पर पाबंदियां लागू हो गई हैं।
ग्रैप-3 के प्रतिबंधों के अंतर्गत अब दिल्ली के सभी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा किसी भी तरह के तोड़-फोड़ पर भी रोक लग गई है। साथ ही खनन पर भी बैन लगाया गया है। साथ ही बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल पर बैन लगा दिया गया है।
बता दें कि सुबह के समय पूरे दिल्ली-एलसीआर में कोहरे और धुंध की चादर छाई रहती है। इस कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को गले में खराश से लेकर आखों में जलन जैसी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts