यातायात सप्ताह के दौरान छात्र-छात्राओं को बताए गए ट्रैफिक के नियम
मेरठ। वर्धमान एकडेमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेलवे रोड मेरठ के विशाल प्रांगण में यातायात सप्ताह के अंतर्गत विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया| सभी छात्र- छात्राओं को विभिन्न संकेतकों के माध्यम से यातायात के नियमों से अवगत करवाया गया |सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई गई कि वह सभी नियमों का भली-भांति पालन करेंगे और वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखेंगे |
बच्चों को समझाया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए |ट्रैफिक नियमों का पालन करके अनेक दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है| आज के आधुनिक समय में प्रत्येक छात्र -छात्रा दो पहिया वाहन का प्रयोग कर विद्यालय में उपस्थित होते हैं, यदि विद्यालय में उनको नियमों से अवगत करवाया जाए तो उनकी सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो सकती|
विद्यालय की प्रधानाचार्या रुपाली चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार जीवन को सुचारू रूप से गतिमान बनाने के लिए हम कुछ नियमों का पालन करते हैं, उसी प्रकार परिवहन के साधनों का प्रयोग करते समय भी यातायात के नियमों का पालन करना अनिवार्य है| छात्र जीवन में ही नियमों का गठन सुचारू रूप से होता है|।प्रधानाचार्या ने कहा कि शपथ केवल कुछ शब्द नहीं है इसका अर्थ है अपने जीवन काल में उनको अपना ना और अमल करना उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया|
No comments:
Post a Comment