शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में महाविद्यालय में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी मंडल के निर्देश के क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण में सड़क सुरक्षा शपथ का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। महाविद्यालय सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी प्रो. लता कुमार ने एनसीसी कैडेट्स और छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और सभी को सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने , वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने तथा दुर्घटना पीड़ित की मदद करने की शपथ दिलाई। शपथ में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. भारती दीक्षित, डा. आर. सी. सिंह, यातायात समिति प्रभारी डा. ज्योति चौधरी तथा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी मेरठ से जीसीआई संध्या उपस्थित रहीं। शपथ में 40 एनसीसी कैडेट्स सहित 60 छात्राएँ उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment