मदरसा संचालकों को किसी तरह परेशान होने की जरूरत नहीं है

मेरठ।उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन से की मुलाकात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद से उनके लखनऊ स्थित कार्यालय में मुलाकात की तथा बुके देकर उनका सम्मान किया l इस मौके पर काजी शादाब ने चेयरमैन से हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा मदरसों के कराए गए सर्वे के संबंध में वार्ता की l मदरसों के सर्वे पर चेयरमैन ने कहा कि सर्वे से योजनाएं बनती है और जांच से कार्रवाई होती है l ऐसे में मदरसा संचालकों को किसी तरह परेशान होने की जरूरत नहीं है l सरकार का मकसद मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा और शैक्षिक माहौल उपलब्ध कराना है,जिसके लिए बोर्ड काम कर रहा है l इसका फायदा आने वाले समय में चलेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts