करन व आईटीआई में होगी चौकों छक्कों की बरसात 

11 ऑल इंडिया 20.20 हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 29 दिसंबर से

आयेजक द्वारा टीमों को रंगीन पोशाक वितरित की गई 

मेरठ।।स्थानीय आईटीआई साकेत व कारण स्कूल के मैदान पर पिछले 10 वर्षों से हो रहे सफल  हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस बार 29 दिसंबर से आईटीआई साकेत व करण पब्लिक स्कूल के मैदान पर किया जा रहा है ।

11 ऑल इंडिया 2022 हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पैटर्न इन चीफ विवेक कोहली ने बताया कि पिछले 10 सालों से होते आ रहे सफल टूर्नामेंट में इस बार आईपीएल की तर्ज पर रंगीन पोशाकों में खेला जाएगा विजेता टीम को 21000 व उपविजेता को 15000 रूपये का नगद के साथ.साथ सभी टीमों को ट्रॉफी व सभी टीमों में प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

 उन्होंने बताया अबकी बार किसी भी खेल में गरीब बच्चों को  जो अपने खेल का सामान नहीं प्राप्त कर सकते ऐसे पांच खिलाड़ियों को हेमा कोहली क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का सामान व उनकी जरूरत वाली चीजों को देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 8 टीमों को किट दी गई 29 दिसंबर से शुरू हो रहे। 11वीं हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी तैयारी पूरी हो चुकी है ठहरने की व्यवस्था करण पब्लिक स्कूल में व  खाने की व्यवस्था रखी गई है ।

        आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया कि ऑल इंडिया ग्यारहवीं ऑल इंडिया 2020 हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही है 29 दिसंबर से आईटीआई साकेत के मैदान में करण पब्लिक स्कूल के मैदान पर मैच खेला जाएगा। ग्रुप में स्टेट योद्धा कर्ण क्रिकेट एकेडमी रेड, द्रोण क्रिकेट एकेडमी सरधना व करण क्रिकेट एकेडमी बी ग्रुप जेएमएस क्रिकेट एकेडमी हापुर देव,  क्रिकेट एकेडमी दिल्ली, राजपूत वॉरियर्स अमृतसर, नेशनल क्रिकेट एकेडमी बुलंदशहर सी गु्रप मसूरी क्रिकेट एकेडमी मसूरी ,करण पब्लिक स्कूल जूनियर जेएमएस क्रिकेट एकेडमी पूल डी में राजपूत वारियर्स अमृतसर लाइव इन आईटीआई साकेत क्रिकेट एकेडमी दिल्ली कॉल्स टीमें भाग ले रही है। उन्होंने बताया यार वे ऑल इंडिया ट्वेंटी.20 हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला  जाएगा। इसमें प्रत्येक टीम तीन लीग मैच खेलने के बाद सेमीफाइनल के लिए प्रवेश  करेगी उसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा । इस मौके में रजनीश कौशल ,गोल्डी वर्मा ,सुशील त्यागी, सीपी अग्रवाल प्रधानाचार्य आईटीआई साकेत उदयवीर सिंह अमित राजपूत आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts