एमडीए ने  कमालपुर  में 5 व्यवसायिक दुकानों को किया ध्वस्त


 मेरठ। बुधवार को मेरठ विकास प्राधिकरण ने जोन डी के अंतर्गत  गढ रोड स्थित कमालपुर में बिना नक्शा पास कराये बनायी गयी पांच दुकानों को बुलडोजर चला दिया। इस दौरान मेडिकल थाने की पुलिस व मेरठ विकास प्राधिकरण के आलाधिकारी  मौजूद रहे।
 जोन डी के जोनल अधिकारी रंजीत सिंह ने बताया कि  तोहसिफ ने खसरा संख्या 365 पर बिना प्राधिकरण के नक्शा पास कराए 1100 वर्ग गज में पांच दुकानों का निर्माण कर लिया था।  जिस पर विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जवाब न देने पर बुधवार को   एमडीए   की टीम ने पांचों दुकान पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। इस मौके पर प्राधिकरण की ओर से नीरज कुमार, संजय वशिष्ठ, धीरज सिंह यादव, नरेश कुमार शर्मा, मेडिकल पुलिस व पीएसी मौजूद रही।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts