पीसीएस -जे परीक्षा की तैयारी के बहाने वकील ने किया रेप
जज बनाने का सपना दिखा चाय में नशे की गोली मिलाकर बनाए शारीरिक संबंधमेरठ। पीसीएसजे की तैयारी कर रही एक युवती ने बुधवार को एसएसपी से शिकायत करते हुए एक सीनियर अधिवक्ता पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि सीनियर अधिवक्ता ने उसे जज बनने का सपना दिखाकर उसका शोषण किया।
कंकरखेड़ा क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एसएसपी ऑफिस में शिकायत की। युवती का आरोप है कि 2011 कचहरी में सीनियर वकील से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद उनके यहां प्रैक्टिस करने लगी। वकील ने उसे की तैयारी के लिए मोटिवेट किया। युवती का आरोप है वकील के कहने पर वह भी पढ़ने के लिए तैयार हो गई। जिसके बाद वकील मुझे घर बुलाकर पढ़ाने के लिए कहा। वह उसके घर हर दिन शाम को पढ़ने के लिए जाने लगी। एक दिन सीनियर अधिवक्ता ने चाय में नशे की गोली देकर उसके साथ संबंध बनाया। होश आने मैंने वकील की शिकायत पुलिस से करने की बात कही। जिसके बाद वकील ने उसे शादी करने का भरोसा दिया।
युवती का आरोप है कि लगातार वकील उसके साथ गलत काम करता रहा। अब वह शादी के लिए कहती है तो वो मुकर गया। आरोपी वकील ने ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ कई बार जबरन डरा धमकाकर नशे की गोलियां खिलाकर कई बार रेप किया। संबंध बनाने के दौरान वकील ने वीडियो भी बनाई। उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बार बार उसकी मर्जी के खिलाफ कभी घर पर तो कभी चैंबर में जबरदस्ती सम्बन्ध बनाए। इस मामले में सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि युवती की शिकायत मिली है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


No comments:
Post a Comment