संसद में बोले बीजेपी सांसद, ब्लैक मनी को बंद करना है तो 2000 के नोट को बंद कर देना चाहिए
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी के दौरान 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद कर दिया था और नए 500 और 2000 का नोट जारी किया था। जिसपर कई विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए थे। अब वहीं बात भाजपा सांसद सुशील मोदी ने भी दोहराई है। सुशील मोदी द्वारा मोदी सरकार की ओर से जारी किए गए 2000 रूपये के नोट को बंद किए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा है कि बाजार में उतारे गये 2000 रूपये के नोटों को वापस लेने के लिए 1 साल का समय दिया जाना चाहिए। आज राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने 2000 रूपये का नोट बंद किए जाने की मांग राज्यसभा में उठाते हुए कहा है कि 2000 रूपये के नोटों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर आपराधिक गतिविधियों एवं अवैध कारोबार में हो रहा है। लिहाजा सरकार को बाजार में चल रहे 2000 रूपये का नोट चरणबद्ध तरीके से बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाजार में गुलाबी रंग के 2000 रूपये के नोटों के दर्शन अब दुर्लभ हो चले हैं। एटीएम से कहीं भी 2000 रूपये के नोट नहीं निकल रहे हैं और बाजार में यह भी अफवाह फैल रही है कि 2000 रूपये का नोट अब वैध नहीं रहा है। सरकार को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 की 8 नवंबर को नोट बंदी लागू करते हुए तत्कालीन 500 एवं 1000 रूपये के नोटों के चलन को अवैध घोषित करते हुए इन्हें चलन से बाहर कर दिया था।


No comments:
Post a Comment