याकूब कुरैशी का पुत्र फिरोज  गाजियाबाद के वसुंधरा से  गिरफ्तार

25 हजारी इनामी की तलाश में पुलिस कर रही थी छापेमारी , सटीक सूचना पर हुई गिरफ्तारी
 मेरठ। बसपा के पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के पुत्र हाजी फिरोज को सोमवार को खरखौदा पुलिस ने गाजियाबाद के वसुंधरा से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
  सोमवार को खरखौदा पुलिस को मुखबिर के माध्यम से फिरोज की सटीक जानकारी मिली। जिस पर खरखौदा पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस के साथ मिलकर वसुंधरा में एक मकान पर छापा मारकर गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है। फिरोज की गिरफ्तार के बाद याकूब कुरैशी व इमरान की गिरफ्तारी की संभावना बन गयी है।
 बतादें  थाना खरखौदा क्षेत्र के हाजीपुर में पुलिस ने याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री मे छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान अल फहीम प्रॉ लि. में अवैध रूप से मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग पकडी गयी थी। पुलिस  ने इस मामले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी सहित पुत्र इमरान , फिरोज और पत्नी संजीदा समेत अन्य को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।  पत्नी को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। जबकि अन्य अभी भी फरार चल रहे है। गिरफ्तारी न होने पर याकूब की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई हो चुकी है। डीएम की संस्तुति के बाद उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा को बढ़ाया गया है।
 एसपी देहात केशव कुमार ने बताया फिरोज की गिरफ्तारी होने पर पूछताछ की जा रही है। आगे कार्रवाई की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts