बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया
, सहारनपुर। सहारनपुर जिले के देवबंद में प्रशासनिक टीम ने बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के तहत बजाज शुगर मिल के गेस्ट हाउस पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। मिल पर करोड़ों रुपए का बकाया है। इतना ही नहीं प्रशासनिक टीम ने शुगर मिल के कार्यकारी अधिकारी की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी। हालांकि वह मौके से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
देवबंद क्षेत्र के नागल अंतर्गत बजाज शुगर मिल स्थित है। इस मिल पर गन्ना विभाग का 196 करोड़ रुपए बकाया है। बकाए की वसूली के लिए एसडीएम संजीव कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने बजाज शुगर मिल में छापेमारी की। इससे पहले बकाए की वसूली के लिए मिल को कई बार प्रशासनिक स्तर पर नोटिस जारी की जा चुकी है। इसके बाद भी मिल प्रबंधन ने बकाया का भुगतान नहीं किया।
इसके बाद शुगर मिल के कार्यकारी अधिकारी हरवेश मलिक के विरुद्ध विधिवत गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी प्रशासनिक टीम लगातार कर रही है। मंगलवार को एसडीएम संजीव कुमार तहसीलदार तपन मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम कुर्की के आदेश व गिरफ्तारी का वारंट लेकर शुगर मिल पहुंची। प्रशासनिक टीम ने मिल परिसर की तलाशी की तो ज्ञात हुआ कि हरवेश मलिक वहां से फरार हो गए हैं।
इसके बाद टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में शुगर मिल के प्रशासनिक ब्लॉक वित्तीय लेनदेन तथा अतिथि गृह को सील कर दिया। कार्यकारी अधिकारी की गिरफ्तारी का नोटिस भी चस्पा कर दिया। टीम द्वारा उठाए गए इस कदम से बकाएदारों में हड़कंप मचा हुआ है। टीम में एसडीएम संजीव कुमार, तहसीलदार तपन मिश्रा के अतिरिक्त मोहम्मद तौसीफ, अनिल त्यागी, गोविंद गुप्ता ,महफूज ,सत्यवान आदि कर्मचारी शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment