कोटा बस स्टैंड पर मरणासन्न हालत में पड़ी हुई मिली महिला



नागल
। कोटा बस स्टैंड पर एक महिला संदिग्ध हालत मे जहरीला पदार्थ खाये मिली सूचना पर 112 डायल पुलिस उसे सीएचसी ले गई जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव  नोजली निवासी 36 वर्षीय रीना पत्नी काला कोटा बस अड्डे पर तड़फ रही थी जिस पर वहां ग्रामीण इकठ्ठे  हो गए महिला कह रही थी कि उसका पति बाहर रहकर मजदूरी करता है उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने अपने पति व बेटों के साथ मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया एवं उसे जबरन जहरीला पदार्थ खिला दिया वह अकेले ही अस्पताल जा रही थी लेकिन रास्ते में उसकी हालत बिगड़ गई। प्रभारी निरीक्षक देशराज सिंह का कहना है कि मामले में अभी तहरीर नहीं आई है तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts