दबंगों ने किया ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा
नागल। गांव रसूलपुर खेड़ी के ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने ग्राम समाज की भूमि पर गांव के दो लोगों पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। ग्राम प्रधान जगपाल सिंह, नरेश, विकास एवं धर्म सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि पिछले काफी समय से गांव का गंदा पानी ग्राम समाज की बंजर भूमि में जाता था लेकिन सोमवार को गांव के ही दो लोगों ने ग्राम समाज की भूमि पर मिट्टी डालते हुए कब्जा करने का प्रयास किया आरोपियों ने पानी की निकासी के लिए बनी नाली को भी अवरुद्ध कर दिया जिससे तीन घरों में पानी भर गया ग्राम प्रधान का कहना है कि जब वह ग्रामीणों के साथ उसे रोकने गए तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया ।
No comments:
Post a Comment