आईआईएमटी विश्वविद्यालय में सात दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ।  आईआईएमटी विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में सात दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन मुख्य पुस्तकालय अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत आईआईएमटी विश्वविद्यालय के पुस्तकालयों की जानकारी दी गई। पुस्तकालय के नियम, प्रावधान और नीतियों के बारे में अवगत कराया गया और साथ ही साथ पुस्तकालय द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के छठे दिवस पर सभी शोधार्थियों के लिए एक वेबीनार का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डा0 नवनीत शर्मा, डॉ0 सरिता गोस्वामी, केके सुरेंद्रनाथन, केपी उपाध्याय और श्रीमती हरलीन भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश उपाध्याय, रश्मि शर्मा, नीरज कुमार, प्रदीप नेगी, रेशमा, मोहन शाह, लवनीश, चंचल, डॉ मीनाक्षी, अमित, प्रदीप गर्ग, अंजुम, लतिका, संजीव, नितिन, विपिन, अरुण का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts