जनपदीय क्रीडा प्रतियोगिता में प्रतिभागियों दिखाए हुनर

मेरठ- मेरठ के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही जनपदीय क्रीडा समारोह के द्वितीय दिन गोला फेक,ऊंची कूद ,लंबी कूद ,भाला फेंक 5000 हजार मीटर पैदल चाल एवम् अनेक दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गई । संयोजिका प्रधानाचार्य डॉ नीरा तोमर ने बताया कि प्रतिभागी विजेताओं को जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष डॉक्टर मनु भारद्वाज, खेल सचिव सुशील सिंह, जिला मंत्री  संजय शर्मा, श्रीमती सरला चौधरी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सुनील भड़ाना, डॉक्टर रजनी रानी संखधर, डॉक्टर मेघराज़ सिंह, डॉक्टर आशा चौधरी, कुँ रीटा जोशी आदि सम्मानित प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता का समापन आज दोपहर दो बजे डॉ सोमेंद्र तोमर उर्जा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा । खेल प्रतियोगिताओं को कराने में श्रीमती सुषमा यादव ,शिव कुमार, गौरव, दिवाकर विनय सेनी ,आनंद शर्मा ओमकार शर्मा धर्मेंद्र सिंह ,सुनील ममता मित्तल नीरज चौहान  आदि का सहयोग रहा ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts