जमीयत उलेमा हिंद की हुई बैठक


सरधना (मेरठ) जमीयत उलेमा हिंद की एक मीटिंग ईद गाह रोड पर मौलाना शकील के मदरसे में  हुई । जिसमे ज़िला मेरठ नाईब सदर मौलाना शकील ने बताया की बृहस्पतिवार को सरधना के मुहल्ला तकिया कैत मस्जिद में शाम 5:30 बजे उत्तर प्रदेश जमीयत उलेमा हिंद सदर व शाही मुरादाबाद मोहतमिम मौलाना अशहद रशीदी तशरीफ़ लायेंगे। जो इस्लाहे मुआशरा, पर गोरों फिक्र व वाज करेंगे, साथ ही पुरी उम्मत के लिए दुआ भी की जायेगी। ज़िला मेरठ नाईब सदर मौलाना शकील ने बताया की मौलाना अशहद रशीदी दोपहर में खिवाई व शाम मैं सरधना मैं तशरीफ लायेंगे जो सरधना की आवाम के लिए बड़ी ही खुशी की ख़बर है । उक्त मीटिंग में हाफिज सुजाउद्दीन, कारी जमील, कारी नूर मुहम्मद, मौलवी शफात, कारी शोहराब, शाहवेज अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts