गोवंश की दुर्गति को लेकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ थाने में दी तहरीर

सरधना (मेरठ) एक तरफ जहां प्रदेश सरकार गौवंश संरक्षण के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है वहीं दूसरी ओर सरकारी कर्मचारियों की ढुलमुल नीति के चलते मृत गोवंश की दुर्गति होती नजर आ रही है । ऐसा ही एक मामला सरधना नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड में उस समय देखने को मिला जब कर्मचारियों ने गोवंश को लाकर कूड़े के ढेर पर लाकर डाला।  जिसको दिन भर आवारा कुत्ते नोचते रहे। प्रदेश सरकार गोवशों के संरक्षण के लिए  जोर दे रही है। इसके लिए जिला प्रशासन व पशुपालन विभाग को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है। इसके बाद भी गोशाला व विभिन्न स्थानों पर खुले में घूम रहे मवेशियों की देख भाल में लापरवाही बरती जा रही है। सरधना क्षेत्र में लगातार आवारा व पालतू गोवंश की मौत हो रही है। जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम ये है कि मृत गोवंश को कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे है। जानकारी होने के बाद भी नगर पालिका के कर्मी मवेशी के मृत शरीर का निस्तारण ठीक से नही करा पा रहे है । गोवंशों के संरक्षण के लिए नगर पालिका में गोशाला संचालित की जा रही है। इसके बाद भी सैकड़ों  गोवंश बेसहारा हैं।  कस्बे व आसपास के क्षेत्र में बेसहारा मवेशी घूम रहे हैं। इससे किसानों की फसल चौपट हो रही है। साथ ही सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है। बेसहारा घूम रहे मवेशियों की कोई सुध लेने वाला नहीं है। नगर में रामलीला रोड पर एक व्यक्ति की गाय बीमार हो गयी और उसकी मौत हो गई। 


नगर पालिका कर्मियों द्वारा गोवंश को उठाने व उसको गड्ढ़े में दबाने के लिए 1000 की रसीद भी काटी गई थी । जिसके बाद मृत गौ वंश को पालिका कर्मियों द्वारा तहसील रोड पर डंपिंग ग्राउंड कूड़े के ढेर पर ले जाकर डाल दिया गया जिसे कुत्तों ने नोचना शुरु कर दिया जिसको लेकर कुछ युवाओं ने सरधना नगर पालिका में जाकर अपनी नाराजगी जाहिर की ।


 नगर पालिका की बढ़ रही लापरवाही की वजह से गोवंश की बुरी दुर्दशा हो रही हैं। जिसके चलते उन्होंने थाने में तहरीर देकर नगर पालिका पर कानूनी रूप से कार्यवाही किए जाने की मांग की। सूचना मिलने पर सरधना व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जैन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कूड़े के ढेर पर पड़े कॉमर्स को देख नाराजगी जाहिर करते हुए सरधना उप जिला अधिकारी से बात की उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी से भी बात करने का प्रयास किया। पंकज जैन ने कहा कि इस तरह की लापरवाही को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अगर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा तो वे पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर विवेक गोयल अर्जुन सिंह हनी निशांत व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts