सरधना थाना प्रभारी ने पेट्रोल पंप संचालकों व व्यापारियों के साथ की बैठक
सरधना (मेरठ) व्यापारियों की सुरक्षा के मद्देनजर थाना प्रभारी ने नगर व क्षेत्र के व्यापारियों की बैठक बुलाई जिसमें व्यापारियों से सुझाव मांगे गए । थाना परिसर में आयोजित क्षेत्र के व्यापारियों के साथ आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष जितेंद कुमार सिंह ने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, बाहर से आये कर्मियों का सत्यापन कराने व अतिक्रमण को हटाने की अपील की।
बुद्धवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष जितेंद कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्र के व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि सरधना व देहात क्षेत्र में अधिकांश व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। अपनी दुकानों की सुरक्षा को लेकर सभी व्यापारियों को दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाने चाहिए। जिससे भविष्य में किसी भी परिस्थिति में कोई अप्रिय घटना घटित हो तो पुलिस कैमरे की मदद लेकर अपराधियों की आसानी से पहचान कर सके। वहीं उन्होंने कहा कि बड़े लेनदेन की सूचना पुलिस को दें जिससे पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करायी जा सके।अपने प्रतिष्ठानों में रखे बाहरी कर्मचारियों का सत्यापन अवश्य करवायें। रात्रि में पुलिस तो गश्त पर रहती ही है फिर भी सुरक्षा के मद़देनजर कुछ दुकानदार आपस में मिलकर बाजारों में चौकीदार की व्यवस्था भी कर सकते हैं। दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के सामने सामान रख देने से पैदल चलने वालों व वाहन खड़े करने वालों को परेशानी होती है। इसलिए कोई भी व्यापारी अपनी दुकान के सामने अपने वाहन खड़ा न करे और अतिक्रमण से बचे।जिससे रास्ते से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी न हों। शांति व्यवस्था व कानून का राज कायम रखने में पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपील भी की। इस दौरान व्यापारियों ने भी अपनी समस्याऐं रखी जिस पर थानाध्यक्ष से समाधान का आश्वासन दिया। सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन ने सुझाव देते हुए बताया कि सभी बैंकों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी तैनात रहने चाहिए ताकि कोई भी असामाजिक तत्व बैंक में आने वाले व्यापारियों के साथ कोई घटना करने का दुस्साहस न कर सके इसके अलावा यदि कोई व्यापारी बड़ी रकम लेकर जा रहा है तो एक पुलिसकर्मी उसे उसके प्रतिष्ठान तक पहुंचा सके । इसके अलावा सभासद पंकज टाली ने मुख्य चौराहों व बाजारों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराए जाने की मांग की । उन्होंने बताया कि नगर में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए हैं। यदि सीसीटीवी कैमरे ठीक होंगे तो बदमाशों के हौसले पस्त रहेंगे । थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जो भी व्यापारी बैंक से मोटी रकम लेकर जाए वह वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को इससे जरूर अवगत कराएं और उनकी मदद लेकर सुरक्षित अपने आवास प्रतिष्ठान तक पहुंचे । बैठक में पेट्रोल पंप संचालक भी शामिल रहे। जिन्हें बताया गया कि वह किसी भी दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल देने से पहले उसका हेलमेट जरूर उतरवाए ताकि वह सीसीटीवी कैमरे में आ सके कोई भी व्यक्ति यदि मुंह पर कपड़ा लपेटकर बांध कर आता है तो उसका कपड़ा भी उतरवाया जाए ताकि उसकी पहचान रहे। इस अवसर पर मयंक त्यागी, विनय चौधरी, फहीद अयाज़, निशु शर्मा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment