पीड़िता ने थाना सरधना पुलिस पर नहीं जताया भरोसा 

सरधना (मेरठ) पीड़ित महिला ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर थाना सरधना से जाँच हटाकर किसी दूसरे थाने को दिए जाने की मांग की है। नगर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी संयम जैन की पत्नी मानसी शर्मा ने तहसील दिवस कार्यक्रम में अधिकारीयों को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पति व ससुराल वाले उसका दहेज़ को लेकर उत्पीड़न कर रहे थे जिसके चलते उसने थाना सरधना पर पति संयम जैन ससुर विपिन जैन, सास ममता जैन, व शिवानी जैन निवासीगण ग्राम आक्खेपुर के विरूद्ध धारा 323, 354,328 354 ख  के अर्न्तगत मुकदमा लिखाया था। जिसके बाद उसके 161 व 164 सीआर० पी०सी० के बयान दर्ज हो चुके है। जिसमें घटना का सम्पूर्ण विवरण विस्तार से किया है। लेकिन आई०ओ० द्वारा आरोपियों से सांठगांठ करके धारा 328 आई०पी०सी० को हटा दिया और शिवानी का नाम पूरी तरह से निकालकर चार्जशीट दाखिल करदी है। पडिता का कहना है कि थाना सरधना पुलिस द्वारा की गयी विवेचना पर उसे कतई विश्वास नहीं है। किसी अन्य विवेचक से मुकदमा उपरोक्त की विवेचना कराया जाना न्यायहित में अति आवश्यक है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts