236 रुपए में गैस एजेंसियां कर रही उपभोक्ता का छह लाख का बीमा
घरेलु गैस कनेक्शन की जाँच पांच साल में एक बार करना अनिवार्य
जिसके तहत टीम ने घर घर जाकर किया सर्वे
सरधना (मेरठ) रसोई गैस की सुरक्षा को लेकर जांच करने के लिए गैस एजेंसियों ने निरीक्षण शुरू किया है। इसके तहत एजेंसियों के प्रतिनिधि गैस उपभोक्ताओं के घर पहुंच कर रसोई गैस सिलेंडर, पाइप व रेग्यूलेटर आदि की जांच कर रहे हैं। निरीक्षण के लिए जीएसटी सहित 236 रुपए फीस ली जा रही है। रसोई गैस सुरक्षा को लेकर उपभोक्ताओं को जानकारी भी दी जा रही है।
उल्लेखनिय है कि पहले यह जांच हर दो साल में की जाती थी, लेकिन अब इसका समय बढ़ाकर पांच साल कर दिया गया है। जिन कम्पनियों द्वारा जांच के दो साल पूरे हो गए, उन्होंने अब पांच साल के लिए सुरक्षा जांच प्रक्रिया शुरू की है। ऑयल कम्पनियों के निर्देशानुसार गैस एजेंसियां घरेलू गैस सुरक्षा का निरीक्षण कर रही हैं। उपभोक्ताओं को यह भी जानकारी दी जा रही है कि एलपीजी से होने वाली जन-धन दुर्घटनाओं के लिए नियमानुसार कंपनी ने 6 लाख तक का थर्ड पार्टी बीमा करवाया है। यह तभी मान्य होगा जब उपभेक्ता द्वारा कंपनी द्वारा जारी किए सिलेण्डर, रेग्यूलेटर व पाइप का उपयोग किया जा रहा हो। टीम ने शनिवार को बालाजी गैस एजेंसी के उपभोक्ताओं के घर घर जाकर जांच की और उपभोक्ताओं को सुरक्षा के उपाय बताए। इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विक्की त्यागी, सुपरवाइजर नितिन सूर्यवंशी, विक्रांत कुमार, विजय कुमार, गौरव त्यागी, टीम में शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment