14 दिन पूर्व लापता सोनिका सोम का जंगल में पड़ा मिला शव 

 पिता ने जतायी थी हत्या की आशंका तभी से पुलिस कर रही थी सोनिका की तलाश 

शव की पहचान होते ही युवती के परिजनों में छाया मातम 

 सरधना (मेरठ) सरधना के पाली गांव से लापता 27 वर्षीय सोनिका को तलाश करने के लिए उसके परिजन व पुलिस दिनरात लगे हुए थे। जैसे ही पुलिस को चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग पर अटेरना गांव के जंगल में एक युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिली तो पुलिस उधर दौड़ी सोनिका से मिलते जुलते हुलिए को देख पुलिस ने सोनिका के परिजनों को सूचना दी। शव को देखते ही सोनिका के परिजनों में मातम छा गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है। 

गांव पाली निवासी लाखन सोम की 27 वर्षीय पुत्री सोनिका सोम मेरठ रोडवेज में बाबू के पद पर काम करती थी। 11 अक्टूबर को वह घर से ड्यूटी करने मेरठ के लिए स्कूटी से निकली थी, लेकिन रास्ते में ही गायब हो गई थी ।  सोनिका की लास्ट लोकेशन दबथुवा गांव के रहने वाले सनी नाम के लड़के के साथ मिली थी। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि सोनिका के गायब होने के कुछ देर बाद ही सनी ने खुद की कनपटी से सटाकर गोली मार ली थी। फिलहाल वह कोमा में है और आनंद नर्सिंग होम में उसका उपचार चल रहा है। पूरे मामले को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि किसी बात को लेकर शायद सनी ने ही सोनिका की हत्या कर दी है। उसके बाद लाश को ठिकाने लगा कर खुद भी आत्महत्या करने का प्लान बनाया हो..! सोनिका के गायब होने के बाद से उसके बैंक अकाउंट से किसी भी तरह की ट्रांजेकसन नहीं हुई थी  जो इस बात की तरफ इशारा करती है कि शायद सोनिका अब इस दुनियां में नहीं है। इस  मामले में पुलिस सनी से पुलिस पूछताछ कर सकती थी, लेकिन वह कोमा में है। लिहाजा पुलिस लास्ट लोकेशन के हिसाब से सोनिका की तलाश में जुटी हुई थी । शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली की एक युवती का शव गांव अटेरना के जंगल में पड़ा है जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान कराइ तो शव सोनिका सोम का निकला। जिसके बाद से सोनिका सोम के परिजनों में मातम का माहौल है। सोनिका का शव घायल हालत में मिला है जिसे गोली मारे जाने की भी आशंका जताया गयी है लेकिन पीएम के बाद ही पूरा मामला साफा हो सकेगा। पुलिस ने शव का पंचनमा भर पीएम के लिए भेज दिया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts