आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कालेज ऑफ लॉ में संविधान दिवस का आयोजन

मेरठ। हमारे संविधान में हमारे भारतीय प्राचीन संस्कृति के तत्वों का भरपूर समावेश किया गया है। हमारे संविधान संस्कृति के तत्वों को प्रतिबिम्बित करता है जिससे प्रेरणा प्राप्त करते हुए आज हमें एक सुदृढ़ एवम् विश्व को दिशानिर्देश देने में समर्थ भारत का निर्माण कर सकते है। यह बात आज संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कालेज ऑफ लॉ द्वारा आयोजित समारोह में महानगर में प्रतिष्ठित अधिवक्ता एवं विधि के विद्वान पवित्र नारायण शर्मा ने उपस्थित श्रोताओं के समक्ष कही। कालेज ऑफ लॉ के संकायाध्यक्ष डा0 अनिरूद्ध राम ने कहा कि विधि के विद्यार्थियों को न केवल संविधान के अध्ययन के क्रम में बल्कि विधि के समस्त विषयों के अध्ययन के क्रम में भी सांस्कृतिक उद्धरणों एवं परिप्रेक्ष्य को आधार बनाना लाभप्रद रहेगा।
कॉलेज ऑफ लॉ के वरिष्ठ एसोसिएट प्रोफेसर डा0 अमितेश आनन्द, असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 हरिचरण सिंह यादव ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर श्री राजबीर कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डा0 एहत्शामुद्दीन अंसारी के द्वारा किया गया। कॉलेज ऑफ एजुकेशन के एसोसिएट डीन डा0 प्रोफेसर संजीव कुमार अग्रवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर डा0 शैली राणा और असिस्टेंट प्रोफेसर अलका सिंह व कॉलेज ऑफ लॉ के समस्त प्रवक्ताओं एवं छात्रों ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। मुख्य रूप से डॉ0 प्रदीप कुमार डॉ0 ब्रिजेश कुमार, डॉ0 आशुतेश आनन्द, मि0 संदीप कुमार, मों0 जुनैंद अंसरी, मि0 रजनीश, अभिषेक कुमार, मि0 शशि शेखर सिंह चौहान, सुश्री साइस्ता कहकसा, सृष्टि सिंघल, प्रतिभा मलिक श्रीमती सरभा भाष्कर आदि उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts